Advertisement
त्यौहार

Happy New year 2020 Wishes, Quotes & Images in Hindi

Happy New Year Wishes in Hindi

Happy New Year Wishes in Hindi 2020 : आप सभी को नए साल की शुभकामनाएँ और आपके सभी चाहने वालों को, नए साल की बधाइयाँ आदि मैंने केवल आपके लिए ही इकट्ठी की है.

आप सभी से उम्मीद करता हूँ कि नए वर्ष 2020 की शुरुआत आप सभी के लिए बहुत ही खुशियाँ लेकर आए और आपके जीवन में कभी उदासी मायूसी न आए.

Happy New Year 2020 में आप वो सब कुछ पाए जो आप बहुत ही सालों से चाहते हैं, आपकी जिंदगी में किसी भी चीज की कमी न हो.

आपका जीवन खुशियों से भर जाये और कभी भी दुख का मायूसी का चेहरा आपको न देखना पड़े और हो सके तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों.

मैं जब छोटा था तब अपने सभी मित्रों को नए साल के दिन Happy New Year Greeting Cards and Shayari दिया करता था और मेरे मित्र हमेशा से ही मेरे लिए भी Happy New Year 2020 Wishes दिया करते थे।

मुझे अपनी कक्षा में और सभी अध्यापकों और अध्यापिकाओं को Happy New Year 2020 Quotes के तौर पर Greeting Cards देना बहुत पसंद था.

लेकिन अब समय बदल गया है अब सभी को Happy New Year Status in Hindi, अपने दोस्तों को हंसी मजाक वाले विशेस नए साल की बधाइयाँ देना पसंद है और लोगों में नए साल की खुशियाँ मनाने का जोश अलग ही महत्व रखता है.

नए साल 2020 की बधाइयाँ देना और नए साल की खुशियों को मनाना बहुत ही पसंद है और लोगों में एक खास उमंग दिखाई देती है अपने नए साल को लेकर।

नए साल की दर्द भरी शायरी, हंसी मजाक वाली शायरियां आदि आपके लिए निम्नलिखित है.

Happy New Year Wishes in Hindi 2020 For Friends

Full HD Happy New Year 2020 Wallpaper Download

Full HD Happy New Year Wallpaper Download

Grammarly Writing Support

हम दुआ करते हैं कि इस नये साल कि
हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें,
हर दोपहर विश्वास दिलाये,
हर शाम खुशिया लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो.
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं.

Happy New Year 2020 Wallpaper HD Download

Happy New Year Wallpaper HD Download

सूरज की तरह चमकती
रहे आपकी जिंदगी और
सितारों की तरह झिलमिलाये
आपका आंगन. इन ही दुआओं
के साथ आपको
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.

Happy New Year Quotes with Images in Hindi

Happy New Year Quotes with Images in Hindi

नये साल की सुबह के साथ,
आपकी जिंदगी भी उजालों
से भर जाये यही दुआ करेंगे,
नया वर्ष आपको और आपके परिवार को मुबारक हो!!!

Wishes Quotes Greetings Happy New Year 2020 Images HD

Wishes Quotes Greetings Happy New Year 2020 Images HD

नये साल का करो स्वागत,
पिछले गिले सिकवे भुलाकर हम चलें एक नयी राह पर,
इसी दुआ के साथ नये साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

HD Wallpapers Happy New Year 2020 Images Download

HD Wallpapers Happy New Year Images Download

भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले पल को,
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल.
नये साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं।

Happy New Year Wishes in Hindi For Friends

Happy New Year Wishes in Hindi For Friends

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती जी से,
दौलत मिले लक्ष्मी जी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सब से, यही दुआ है दिल से.
Happy New Year 2019!!!

Happy New Year Shayari in Hindi for Girlfriend

Happy New Year Shayari in Hindi for Girlfriend

हम आपके दिल में रहते हैं,
आपके सारे दर्द सहते हैं,
कोई हम से पहले wish न कर दे आपको,
इसीलिए सबसे पहले Happy New Year 2020 कहते हैं.

Happy New Year Wishes and Messages with Images

Happy New Year Wishes and Messages with Images

नया साल आया बनके उजाले,
खुल जाये आप की किस्मत के ताले,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले,
चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले.
हैप्पी न्यू ईयर 2020!!!

Happy-New-Year-Images-Free-Download

Happy New Year Images Free Download

तेरी दुनिया में कोई गम न हो,
तेरी खुशियां कभी कम न हों,
ऐ खुदा मेरे दोस्तों को इस नये साल ऐसी GF दे,
जो सनी लियोन से कम न हो.

Happy New Year 2020 Greeting Card

Happy New Year 2020 Greeting Card

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है…
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।
हैप्पी न्यू ईयर

Happy New Year 2020 HD Wallpaper Download

Happy New Year 2020 HD Wallpaper Download

आप जहाँ जायें वहां से करें Fly All Tear,
सब लोग आपको ही माने अपना Dear,
आपकी हर राह हो Always Clear,
और ऊपर वाला दे आपको एक झक्कास New Year!!
Happy New Year 2020!!

Happy New Year 2020 GIF For WhatsApp Free Download

Happy New Year 2020 GIF For WhatsApp Free Download

आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हे सच कर जाए,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं!!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!!

Happy New Year Images 2020 Download

Happy New Year Images 2020 Download

खुदा करे के नया साल आपको रास आ जाए
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये
आप सारा साल कंवारे न रहे
आपका रिश्ता ले कर आपकी सास आ जाए
नए साल 2020 की शुभकामनाएं ।

Christmas New Year Greetings Messages

Christmas New Year Greetings Messages

इस नए साल में..
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार.

Happy New Year Wishes in Hindi

रोशनी को अंधेरे से पहले,
दिलों को धड़कने से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
आपको और आपके परिवार के,
हैप्पी न्यू ईयर 2020 सबसे पहले!!

New Year Wishes Greetings in Hindi

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको नया साल, हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है हैप्पी न्यू ईयर…

Happy New Year Wishes in Hindi Font

नया साल आया बनकर उजाला; खुल जाए आपकी किस्मत का ताला; हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला; यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला! नया साल मुबारक…

Happy New Year Wishes for Friends in Hindi

हर साल आता है, हर साल जाता है, इस नये साल में आपको वो सब मिले; जो आपका दिल चाहता है। नया साल मुबारक।

Happy New Year Wishes in Hindi Language

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने, और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं! यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए; आप के लिए यही है हमारी शुभकामनाएं!

Wishing you a Happy New Year Wishes 2020 For WhatsApp Status

आप जहाँ जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर* सब लोग आप को ही मानें अपना डियर* आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर… और खुदा दे आप को एक जक्कास न्यू इयर!! हैप्पी न्यू ईयर.

Happy New Year Shayari in Hindi 2020

डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट….

Happy New Year Quotes in Hindi 2020

आ गले लग जा मेरे यार दे दूं जादू की झप्पी दो, चार ऐसे ही कट जाये जिंदगी विदाउट एनी रिस्क इस उम्मीद के साथ विश यू ए … वैरी हैप्पी न्यू ईयर…

Happy New Year 2020 Images Free Download

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार, आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार, इस उम्मीद का साथ आओ भूलके सारे गम न्यू इयर को हम सब करें वेलकम!

Best Happy New Year Wishes in Hindi Font

बीत गया जो साल, भूल जायें, इस नये साल को गले लगाये, करते है दुआ हम रब से सर झुकाके…  इस साल का सारे सपने पूरे हो आपके. “नया साल मुबारक”

Happy New Year WhatsApp Status in Hindi

इस नए साल में.. जो तू चाहे वो तेरा हो, हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो, कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार, नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार.

Funny Greetings for Happy New Year 2020 in Hindi

पूरे हो आपके सरे एम, सदा बढ़ती रहे आप की फेम, मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती, और मिले ए लॉट ऑफ़ फन और मस्ती. विश यू ए.. हैप्पी न्यू इयर विद ए प्लेंटी ऑफ़ पीस & प्रोस्पेरिटी..


दिसम्बर तो ऐसे साँथ छोड़ रहा है जैसे कल से ‪तेरी याद कभी आयेगी ही नही.


सब लोग मानें आपको Dear,
आपका हर दिन हो । Clear,
God आपको दे इस बार
ज़बरदस्त New Year
Happy New Year
2020in Advance


दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आपको Happy New Year Wishes in Hindi अच्छी लगे और आपको यदि यह सभी wishes अच्छी लगी हो तो अपने मित्रों में शेयर करना न भूले…

धन्यवाद..

About the author

Hindi Parichay Team

HindiParichay.com पर आपको प्रसिद्ध लोगों की जीवनी (जीवन परिचय), उनके द्वारा अथवा उनके ऊपर लिखी गई कविता एवं अनमोल विचार अथवा भारतीय त्योहारों और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां पढ़ने को मिलेगी। कोई भी प्रश्न एवं सुझाव के लिए आप हमसे संपर्क करें

1 Comment

  • आपका ब्लॉग मुझे बहुत अच्छा लगा,आपकी रचना बहुत अच्छी हैं।

Leave a Comment

close
ad