Advertisement
Happy Mothers Day Quotes in Hindi For WhatsApp

Happy Mothers Day Quotes in Hindi For WhatsApp

माँ वो है जो आपके सुख दुख में आपके साथ हमेशा खड़ी रहती है| जब सूखे में बारिश की बूंद की तरह कोई आता है तो समझ लो माँ का प्यार है वो|

दुनिया की तारीफ तो बहुत की होगी लेकिन अगर माँ की तारीफ नहीं की तो कुछ नहीं कर पाओगे अपने जीवन में| ठंडी छाँव में रहना है तो अपने जीवन में अपने माँ पापा की सेवा करते रहना.

माँ के लिए दुनिया की सारी खुशियाँ न्योछावर कर देना| केवल जीवन का यही लक्ष्य होना चाहिए की माँ पापा की खुशी में दुनिया की खुशी है.

माँ की तारीफ के लिए जितना भी लिखा जाए वो कम है| क्योंकि माँ हैं ही ऐसी माँ न होती तो आज हमारा कोई अस्तित्व ही नहीं होता.

माँ के लिए दुनिया की सब खुशियाँ छोड़ देना ऐ दोस्तों क्योंकि माँ ने तुम्हें पाने के लिए भी अपनी खुशियों का गला घोंटा है| माँ की आँखों में अगर आँसू भी आ जाए तो उस आँसू को व्यर्थ मत जाने देना.

माँ तुम्हें पाने के लिए अपने जीवन से खेल जाती है| कभी सोचा है| माँ घर में हर रोज जब खाना पकाती है तो कितनी गर्मी में उन्हें अपने हाथों से रोटी पकानी पड़ती है| खतरों से भरा गॅस सिलेंडर होता है जिससे आपके लिए रोटी बनाई जाती है.

माँ के किसी भी त्याग को व्यर्थ मत जाने देना|

माँ पर दिल को छू लेने वाली शायरियाँ निम्नलिखित है| पढ़िये और आगे भी भेजो.

अगर आपको सच में पूजा करनी है भगवान की तो, कुछ मत करों बस माँ के पैर छु कर उठा करों| हर सुबह देख लेना बड़ा बदलाव आयेगा.

जरुर पढ़े ⇓

Grammarly Writing Support

Best Mothers Day Quotes in Hindi

#1.

हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है.
Happy Mother’s Day !!!

#2.

जब दुनियादारी में दर्द हमें होता हैं,
तो चोट लगती है माँ के दिल को,
और जब तक हमारी आँखों में हँसी
नहीं देखती तब तक उसके दिल को
सखूँ नहीं मिलता हैं,,,

#3.

दिन भर की मशक़्क़त से बदन चूर है लेकिन
माँ ने मुझे देखा तो थकान भूल गई है…!

#4.

भगवान सभी जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ को बनाया
मातृत्व – सारा प्रेम वहीँ से आरम्भ और अंत होता है
बच्चे माँ के जीने का सहारा होते हैं
इंसान वो है जो उसे उसकी माँ ने बनाया है..!

माँ की याद में कविता – Best Quotes on Maa in Hindi

#5. Mothers Day Poem in Hindi

मैं करता रहा सैर
जन्नत में रात भर
सुबह उठकर देखा
तो सर माँ के क़दमों में था
माँ और क्षमा दोनों एक हैं
क्यूंकि माफ़ करने में दोनों नेक हैं
उम्रभर ओ माँ तू मोहब्बत से मेरी खिदमत रही
अब मैं खिदमत लायक हुआ तो तू चल बसी
ये लाखों रूपए मिट्टी हैं
उस एक रुपये के सामने
जो माँ हमें स्कूल जाते समय देती थी
बचपन में चोट लगते ही माँ हल्की फूंक मारकर कहती थी बस ठीक हो जायेगा
वाकई माँ की फूंक से बड़ा कोई मरहम नहीं बना
जिस घर में माँ होती है, वहां सब कुछ खुशहाल रहता है
माँ ने आखिरी रोटी भी मेरी थाली में परोस दी,
जानें क्यों फिर भी मंदिर में भगवान ढूढ़ता हूँ मैं
माँ के दिल जैसा दूनियाँ में कोई दिल नहीं…)
एक बात हमेशा याद रखना !
मंदिर बनाना, मस्जिद बनाना, अनाथ आश्रम बनाना,
अस्पताल बनाना, गुरुद्वारा बनाना, चर्च बनाना, स्कूल बनाना पर कभी वृद्धा आश्रम मत बनाना।
अपने माता पिता को हमेशा दिल से लगाकर रखना।
माँ का दिल वो बड़ा दरिया है जिसमें दया और क्षमा भरी है
माँ सबसे महान शिक्षक है
दया और प्यार की प्रतिमूर्ति है
माँ कठोर मेहनत करती है
खुद महान बनने के लिए नहीं
बल्कि बच्चों को महान बनाने के लिए
बच्चे ही माँ के हृदय रूपी बगीचे से फूल होते हैं
माँ की कोमल गोद ही दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह है
दुनिया की कोई दौलत माँ के दूध का कर्ज नहीं उतार सकती..!

#6. Emotional Poems on Mother in Hindi

माँ तेरे दूध का हक़ मुझसे अदा क्या होगा
तू है नाराज तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा
ना जाने माँ क्या मिलाया करती हैं आटे में
ये घर जैसी रोटियाँ और कहीं मिलती नहीं
माँ है तो फिर सब कुछ है इस जहाँ में
कौन कहता है यहाँ जन्नत नहीं मिलती
माँ से बड़कर कोई नाम क्या होगा
इस नाम का हमसे एहतराम क्या होगा
जिसके पैरों के नीचे जन्नत है
उसके सर का मक़ाम क्या होगा
अभी ज़िन्दा है मां मेरी मुझे कु्छ भी नहीं होगा
मैं जब घर से निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है
मैंने रोते हुए पोंछे थे किसी दिन आंसू
मुद्दतों मां ने नहीं धोया दुपट्टा अपना..!

Mothers Day Quotes in Hindi For Mother in Law – Maa Quotes in Hindi

#7. “उनकों कभी देखा नहीं हमनें और इसकी जरुरत भी क्या होगी, ये माँ तेरी सूरत से अलग उस भगवान की मूरत ही क्या होगी ?”

#8. “मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा रखता हूँ उसका श्रेय सिर्फ मेरी माँ को जाता है.”

#9. “भगवान् हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उसने माँ बनायीं.”

#10. “इंसान वो है जो उसे उसकी माँ ने बनाया है.”

#11. “जिस घर में माँ होती है, वहां सब कुछ सही रहता हैं.”

#12. “माँ के कंधे पर जब सर रखा मैंने तो पुँछा माँ से, कब तक युही अपने कंधे पर सोने देंगी.. माँ ने कहा बेटा : तब-तक की जब तक लोग मुझें अपने कंधे पर उठा नहीं लेंगे.”

#13. “माँ तेरे दूध का कर्ज मुजसे कभी अदा नहीं होंगा.. अगर कभी रही तू नाराज तो खुश वो खुदा मुझसे क्या होंगा..”

#14. “मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा दोस्तों, सुबह जब नींद खुलीं तो सर माँ के पैरो पे था..”

#15. “इस दुनिया में बिना किसी स्वार्थ से प्यार सिर्फ माँ ही कर सकती हैं.”

Mothers Day Status in Hindi – Mothers Day Quotes in Hindi

#16.

“माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी…
कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!!

#17.

माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ,
उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे,
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ..!

#18.

आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो
आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो
मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं
लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो!!

#19.

ऐ मेरे मालिक
तूने गुल को गुलशन में जगह दी,
पानी को दरिया में जगह दी,
पंछियो को आसमान मे जगह दी,
तू उस शख्स को जन्नत में जगह देना,
जिसने मुझे “..नौ..” महीने पेट में जगह दी….!!

#20.

ये कहकर मंदिर से फल की पोटली चुरा ली माँ ने….
तुम्हे खिलाने वाले तो और बहुत आ जायगे गोपाल…
मगर मैने ये चोरी का पाप ना किया तो भूख से मर जायेगा मेरा लाल…!

#21.

किसी ने रोजा रखा किसी ने उपवास रखा,
कुबूल उसका हुआ जिसने अपने माँ-बाप को अपने पास रखा….!!

#22.

माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।

#23.

रूह के रिश्तों की ये गहराइयों तो देखिये,
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ,
हम खुशियाँ में माँ को भले ही भूल जाये,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ|

2 Line Shayari on Maa in Hindi – Mother’s Day Message in Hindi Font

#24. Short Mothers Day Quotes in Hindi

ऐ अंधेरे! देख ले मुंह तेरा काला हो गया
माँ ने आंखें खोल दीं घर में उजाला हो गया..!

#25. Maa Par Shayari in Hindi

मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊं
मां से इस तरह लिपट जाऊं कि बच्चा हो जाऊं..!

#26. Maa Ke Liye Hindi Shayari

खाने की चीज़ें मां ने जो भेजी हैं गांव से
बासी हो गई हैं मगर लज़्ज़त वही रही..!

#27. मदर्स डे कोट्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प

चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है..!

#28. Heart Touching Shayari on Maa in Hindi

जब तक रहा हूं धूप में चादर बना रहा
मैं अपनी मां का आखिरी ज़ेवर बना रहा..!

अगर दुनिया में लाखों करोड़ों रुपए भी कमा लो न तो भी व्यर्थ है अगर आपकी कमाई से आपके माँ पापा खुश न हो तो.

माँ पापा के लिए कमाना और उन पर न्यौछावर कर देना और आगे बड़ जाना|

माँ की आँखों में खुशी न हो तो कोई फायदा नहीं है आपके पैसे कमाने का| अपनी मम्मी के लिए अपने पापा के लिए सब कुछ करो और आगे बड़ों.

भगवान और माँ पापा में अंतर नहीं है कोई इसलिए कभी माँ पापा का दिल मत दुखाना|

तो दोस्तों हो सके तो माँ पर सबसे बेस्ट अनमोल विचार जो मैंने लिखे है उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करों.

जो मैंने Mothers Day Quotes in Hindi Language में लिखे है आपको कैसे लगे कमेंट के माध्यम से अपने विचार हमारे साथ व्यक्त करें.

सबकी पसंद ⇓

Similar Posts

4 Comments

  1. Mother par bahut hi shandar aur prerak quotes di hain aapne. maine maan par di aapko poem bhi padhi hai bahut hi sundar hai vah bhi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *