लोहड़ी के पावन अवसर पर छोटे बच्चों को 2021 के लिए लोहड़ी की कविताओं का विषय मिलता है और बच्चे ये बात सोच कर मुश्किल में पड़ जाते है की Lohri Poem in Hindi and Punjabi Language में कैसे लिखें जो विद्यालय आदि में प्रयोग में लिए जाते है?
लोहड़ी का त्यौहार ही एक अनोखा त्यौहार है, ये भारतीय त्यौहार है। लोहड़ी पंजाब में सबसे ज्यादा मनाया जाने वाला त्यौहार है। लोहड़ी का त्यौहार प्रत्येक वर्ष 13 जनवरी को मनाया जाता है। लोहड़ी का त्योहार भारत के उत्तर पश्चिमी इलाकों में धूमधाम से मनाया जाता है। लोहड़ी के दिन बाजारों की संगत देखने योगी रहती है। लोहड़ी के अगले दिन (मकर संक्रांति के दिन) आसमानों में पतंगे उड़ाते है, नए शादीशुदा जोड़ों को या फिर जाए जन्मे बेटे को आशीर्वाद और प्यार देने के लिए आस पड़ोस रिश्तेदार आते है और आशीर्वाद देते है।
Lohri Festival Poem जिन्हें पढ़ना और सुनना बहुत ही अच्छा लगता है। तो चलिये 2021 की सबसे अच्छी लोहड़ी कविता पढ़ते है जो निम्नलिखित है।
Happy Lohri Poem in Hindi
धूप हो चली तीखी तीखी आने वाली बसंत बहार, ढेरों खुशियाँ लेकर आया जीवन में लोहड़ी त्यौहार। मौसम ने ले ली है करवट सूरज ने बदली है चाल कलख करते पंछी निकले हवा बजाती सुरमयी ताल, रहे ठिठुरते जिससे हम सब सर्दी की अब घटेगी मार ढेरों खुशियाँ लेकर आया जीवन में लोहड़ी त्यौहार।
Happy Lohri 2021 Poem in Hindi
लोहड़ी आई – लोहड़ी आई सर्दी खत्म होने को आई दिन बड़े होने की ख़ुशी में सब ने मिलकर लोहड़ी मनाई 13 जनवरी का दिन है आया खुशियों ने हैं डेरा डाला सुंदरी-मुंदरी के गीतों से हम सब ने लोहड़ी का है त्योहार मनाया लोहड़ी आई लोहड़ी आई मिलकर हम सब एक दूजे को दे बधाई जात-पात का भेद मिटाकर मिलकर हम सब ने ढांड जलाई मूंगफली रेवड़ी अग्नि में डालकर लोहड़ी के गीतों से इस त्योहार की शोभा बढाई कुछ दिन पहले से बच्चों ने घर घर जाकर लोहड़ी मांगी दे नी माएं लोहड़ी तेरे द्वारे सारी टोली है आई दे नी माएं लोहड़ी तेरे द्वारे सारी टोली है आई लोहड़ी आई- लोहड़ी आई सबने इसे दिल से मनाई || हैप्पी लोहड़ी ||
Happy Lohri Kavita in Hindi
आज है फिर से लोहरी आयी सभी जनों को खूब बधाई आज लकड़ी खूब जलेंगी आग संग महफ़िल सजेंगी खान पान संग होगा गाना बजाना लोहरी के पंजाबी गीत गुनगुनाना फुल्ले रेवड़ी मूंगफली होगी अग्नि को अर्पित हर्ष और उल्लास को होगा त्यौहार समर्पित -अनुष्का सूरी
Happy Lohri 2021 Kavita in Hindi
आई आई लोहरी आई सबको हो बहुत बधाई लकड़ी सजा के आग लगा के फुलले रेवड़ी खूब खाई सबको लोहरी की बहुत बधाई -अनुष्का सूरी
Happy Lohri Poems in Punjabi 2021
कंडा कंडा नी लकडियो कंडा सी इस कंडे दे नाल कलीरा सी जुग जीवे नी भाबो तेरा वीरा सी पा माई पा, काले कुत्ते नू वी पा कला कुत्ता दवे वदायइयाँ तेरियां जीवन मझियाँ गईयाँ मझियाँ गईयाँ दित्ता दुध तेरे जीवन सके पुत्त सक्के पुत्तां दी वदाई वोटी छम छम करदी आई फिर आ गयी नाचने की बारी लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी हो कर इकट्ठे सब आ जाओ लोहड़ी के तुम गीत मिल गाओ लोहड़ी की शुभकामनाएं
उम्मीद करता हूँ कि आपको लोहड़ी पर कविताएं अच्छी लगी होंगी। आप इन कविता को कही भी प्रयोग कर सकते है। धन्यवाद
– Happy Lohri Poem in Hindi and Punjabi