Advertisement
Maa Shayari in Hindi For WhatsApp Status

Maa Shayari | माँ पर शायरी | Top Motivational Mothers Day Shayari in Hindi

हिंदीपरिचय टीम की और से आप सभी को मदर्स डे की शुभकामनाएं| मदर्स डे के उपलक्ष पर मैं आप सभी के साथ Maa Shayari in Hindi के बेहतरीन कलेक्शन आप सभी के समक्ष प्रस्तुत करने जा रहा हूँ.

माँ वो है जो आपके सुख दुख में आपके साथ हमेशा खड़ी रहती है| जब सूखे में बारिश की बूंद की तरह कोई आता है तो समझ लो माँ का प्यार है वो|

माँ की तारीफ के लिए जितना भी लिखा जाये वो कम है| क्योंकि माँ हैं ही ऐसी माँ न होती तो आज हमारा कोई अस्तित्व ही नहीं होता.

माँ के लिए दुनिया की सब खुशियाँ छोड़ देना ऐ दोस्तों क्योंकि माँ ने तुम्हें पाने के लिए भी अपनी खुशियों का गला घोंटा है| माँ की आँखों में अगर आँसू भी आ जाए तो उस आँसू को व्यर्थ मत जाने देना.

माँ तुम्हें पाने के लिए अपने जीवन से खेल जाती है| कभी सोचा है| माँ घर में हर रोज जब खाना पकाती है तो कितनी गर्मी में उन्हे अपने हाथों से रोटी पकानी पड़ती है| खतरों से भरा गॅस सिलेंडर होता है जिससे अपके लिए रोटी बनाई जाती है.

माँ के किसी भी त्याग को व्यर्थ मत जाने देना| माँ पर ज्यादा नहीं लेकिन कुछ शायरियाँ लिखी है मैंने|

माँ पर दिल को छू लेने वाली शायरियाँ निम्नलिखित है| पढ़िये और आगे भी भेजिये| दूसरों के लिए समय बर्बाद कर देते हो कभी अपनी माँ के लिए भी समय निकाल लिया करों|

अगर आपको सच में पूजा करनी है भगवान की तो, कुछ मत करों बस माँ के पैर छु कर उठा करों हर सुबह देख लेना बड़ा बदलाव आएगा.

सबकी पसंद » मेरी प्यारी माँ पर कविताएं

Best Maa Shayari in Hindi Font

#1.

Grammarly Writing Support

तेरे ही आँचल में निकला बचपन,
तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो माँ सब कहते
पर मेरे लिए तो है तू भगवान|

#2.

न जाने क्यों आज अपना ही घर मुझे अंजान सा लगता है,
तेरे जाने के बाद ये घर- घर नहीं खाली मकान सा लगता है|

#3.

हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए
हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर “माँ “अकेली ही काफी है,
बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए..!!

#4.

हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है..

#5.

माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा,
ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा,
रब हर एक माँ को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा…!

#6.

ये जो सख्त रस्तो पे भी आसान सफ़र लगता हे
ये मुझ को माँ की दुआओ का असर लगता हे
एक मुद्दत हुई मेरी मां नही सोई तबिश …
मेने एक बार कहा था के मुझे डर लगता हे..!!!

#7.

माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया
जिसको निगाहों में बिठाया जाए
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की
वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाये…!

#8.

जिँदगी‬ की पहली ‪Teacher‬ ‎माँ‬,
जिँदगी की पहली ‪Friend‬ माँ,
‪Jindagi‬ भी माँ ‎क्योँकि‬,
‎Zindagi‬ देने वाली भी माँ…!

#9.

बच्चों को खिलाकर जब सुलादेती है माँ,
तब जाकर थोडा सा सुकोन पाती है माँ,
प्यार कहते हैं किसे ? और ममता क्या चीज़ है ?,
कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुज़र जाती है माँ,
चाहे हम खुशियों में माँ को भूल जाएँ ,
जब मुसीबत सर पर आती है तो याद आती है माँ…

#10.

कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती…
माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती….!

माँ शायरी २ लाइन्स – Mothers Day Shayari in Hindi

#11.

“माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी…
कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!!

#12.

माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ,
उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे,
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ…!

#13.

आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो
आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो
मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं
लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो!!

#14.

ऐ मेरे मालिक
तूने गुल को गुलशन में जगह दी,
पानी को दरिया में जगह दी,
पंछियो को आसमान मे जगह दी,
तू उस शख्स को जन्नत में जगह देना,
जिसने मुझे “..नौ..” महीने पेट में जगह दी….!!

#15.

ये कहकर मंदिर से फल की पोटली चुरा ली माँ ने….
तुम्हे खिलाने वाले तो और बहुत आ जायगे गोपाल…
मगर मैने ये चोरी का पाप ना किया तो भूख से मर जायेगा मेरा लाल…!

#16.

किसी ने रोजा रखा किसी ने उपवास रखा,
कुबूल उसका हुआ जिसने अपने माँ-बाप को अपने पास रखा….!!

#17.

माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।

#18.

रूह के रिश्तों की ये गहराइयों तो देखिये,
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ,
हम खुशियाँ में माँ को भले ही भूल जाये,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ|

#19.

हालातों के आगे जब साथ
न जुबां होती है,
पहचान लेती है खामोशी में हर दर्द
वो साफ “माँ” होती है|

#20.

तेरे ही आँचल में निकला बचपन,
तुझ से ही तो जुड़ी आर धड़कन,
कहने को तो माँ सब कहते
पर मेरे लिये तो है तू भगवान|

maa ki yaad me shayari in Hindi – Maa Shayari in Hindi 2 Line

#21. Mothers Day Messages in Hindi For WhatsApp

कैसे भुला दूँ मैं अपने पहले प्यार को
कैसे तोड़ दूँ उसके एतबार को,
सारा जीवन उसके चरणों में अर्पण कर दूँ
छोड़ दूँ उसकी खातिर में इस संसार को|
उसकी दुवाओं में ऐसा असर है की साये भाग्य जगा देती है,
मिट जाते है दुख दर्द सभी, माँ जीवन में चार चाँद लगा देती है|

#22. Mothers Day SMS in Hindi For WhatsApp

माँ ने तो उम्र भर संभाला ही था
हमें तो जिंदगी ने रुलाया है,
कहाँ से पड़ती काँटों की आदत हमें
माँ ने हमेशा अपनी गोद में सुलाया है|

#23. मातृ दिवस की शुभकामनाएं संदेश

जब – जब कागज पर लिखा मैंने माँ का नाम,
कलम अदब से बोल उठी हो गए चारों धाम|

#24. मदर्स डे की शुभकामनाएं संदेश

जब भी गंदा होता हूँ में वो साफ कर देती है,
अपनी हर संतान के साथ इंसाफ कर देती है,
नाराज होना तो फितरत होती है औलादों
माँ से जब भी माफी मांगों हर खता माफ कर देती है|

#25. Famous Quotes on Maa in Hindi

जन्नत है माँ के पैरों में क्यों छोड़ कहीं और जाऊ मैं
मेरे सिर पर साया बना रहे हर पल बस यही मनाऊँ मैं|

#26. Mothers Day Wishes in Hindi For WhatsApp

वो जमीन मेरा वो ही असमान है
वो खुदा मेरा वो ही भगवान है,
क्यों मैं जाऊ उसे कहीं छोड़ के
माँ के कदमों में सारा जहान है|

#27. Shayari For Maa in Hindi

शहर के रस्ते हों चाहे गांव की पगडंडियां
मां की उंगली थाम कर चलना मुझे अच्छा लगा !

#28. Maa Ka Pyar Shayari For WhatsApp in Hindi

ऐ अंधेरे! देख ले मुंह तेरा काला हो गया
माँ ने आंखें खोल दीं घर में उजाला हो गया !

#29. Maa Par Shayari in Hindi

मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊं
मां से इस तरह लिपट जाऊं कि बच्चा हो जाऊं !

#30. Maa Ke Liye Hindi Shayari

खाने की चीज़ें माँ ने जो भेजी हैं गाँव से
बासी हो गई हैं मगर लज़्ज़त वही रही !

Best Shayari on Maa in Hindi Font – Maa Shayari For WhatsApp in Hindi

#31.

चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है !

#32.

जब तक रहा हूं धूप में चादर बना रहा
मैं अपनी मां का आखिरी ज़ेवर बना रहा !

#33.

बुज़ुर्गों का मेरे दिल से अभी तक डर नहीं जाता
कि जब तक जागती रहती है माँ मैं घर नहीं जाता !

#34.

हादसों की गर्द से ख़ुद को बचाने के लिए
माँ ! हम अपने साथ बस तेरी दुआ ले जायेंगे !

#35.

ख़ुदा ने ये सिफ़त दुनिया की हर औरत को बख्शी है,
कि वो पागल भी हो जाए तो बेटे याद रहते है !

#36.

मैंने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दीं
सिर्फ़ इक काग़ज़ पे लिक्खा लफ़्ज़-ए-मां रहने दिया !

#37.

अब भी चलती है जब आँधी कभी ग़म की ‘राना’
माँ की ममता मुझे बाहों में छुपा लेती है !

#38.

सर फिरे लोग हमें दुश्मन-ए-जां कहते हैं
हम जो इस मुल्क की मिट्टी को भी मां कहते हैं !

#39.

दुआएं मां की पहुंचाने को मीलों मील जाती हैं
कि जब परदेस जाने के लिए बेटा निकलता है !

#40.

रौशनी देती हुई सब लालटेनें बुझ गईं
ख़त नहीं आया जो बेटों का तो माएं बुझ गईं !

Maa Status in Hindi – माँ स्टेटस इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प

#41. Maa Ka Pyaar Pe Shayari

माँ तेरे दूध का हक़ मुझसे अदा क्या होगा
तू है नाराज तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा

ना जाने माँ क्या मिलाया करती हैं आटे में
ये घर जैसी रोटियाँ और कहीं मिलती नहीं

माँ है तो फिर सब कुछ है इस जहाँ में
कौन कहता है यहाँ जन्नत नहीं मिलती

माँ से बड़कर कोई नाम क्या होगा
इस नाम का हमसे एहतराम क्या होगा

जिसके पैरों के नीचे जन्नत है
उसके सर का मक़ाम क्या होगा

अभी ज़िन्दा है मां मेरी मुझे कु्छ भी नहीं होगा
मैं जब घर से निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है

मैंने रोते हुए पोंछे थे किसी दिन आंसू
मुद्दतों माँ ने नहीं धोया दुपट्टा अपना..!

#42. Mothers Day Quotes in Hindi For Mother in Law

ख़ुद को इस भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगे
माँ तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे !

#43. माँ के लिए शायरी

“एक माँ के दिल की आवाज” –
कम से बच्चों के होंठों की हंसी की ख़ातिर
ऐसे मिट्टी में मिलाना कि खिलौना हो जाऊं !

#44. मुनव्वर राना की माँ शायरी

ऐसे तो उससे मोहब्बत में कमी होती है
माँ का एक दिन नहीं होता है सदी होती है
(यह शेर उन्होंने मदर्स डे के संदर्भ में कहा था)

#45. माँ पर दो लाइन शायरी

उसने मुझे एक थप्पड़ मारा और खुद रोने लगी
सबको खिलाया और खुद बिना खाए सोने लगी !

#46. माँ के लिए स्टेटस और शायरी

वो दिन भर सबके लिए दौड़ती खटती है
जब से हुआ बीमार मेरे हिस्से का दर्द धोने लगी !

#47. माँ पर कोट्स इन हिंदी

उसे है ईश्वर ने बनाया कुछ इस तरह
कि अपने दिल में किसी को भी दे दे वह जगह
बस थोड़ा सम्मान और आदर है मांगती
मेरी मां है सब कुछ जानती !

#48. Beautiful Mother Quotes in Hindi

घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हो गया
माँ तेरी ममता की छाँव में जाने कब बड़ा हो गया !

#49. Heart Touching Best Lines on Mother in Hindi Fonts

जो मांगू वो दे दिया कर
ऐ ज़िन्दगी
तू बस
मेरी माँ की तरह बन जा..!

#50. जन्नत से खुबसूरत है माँ

कुछ लोग कहते है जन्नत से खूबसूरत कुछ भी नहीं
शायद उन्होंने कभी अपनी माँ को खुल के
मुस्कुराते हुए नहीं देखा होगा
माँ के हाथों की रोटी शायरी
मेरी खातिर तेरा रोटी पकाना याद आता है
अपने हाथो को चूल्हे में जलाना याद आता है
वो डांट-डांट कर खाना खिलाना याद आता है
मेरे वास्ते तेरा पैसा बचाना याद आता है
कही हो जाये ना घर की मुसीबत लाल को मालूम
छुपा कर तकलीफें तेरा मुस्कुराना याद आता है
जब आये थे तुझे हम छोड़ कर परदेश मेरी माँ
मुझे वो तेरा बहुत आंसू बहाना याद आता है
ना जाने क्या था “माँ” की उस “फूँक” में
हर “चोट” ठीक हो जाया करती थी
“माँ” की हल्की सी एक “चपत” ज़मीन को
सारा “दर्द” ही “गायब” कर दिया करती थी..!

Maa Shayari For WhatsApp Status in Hindi – Top Inspirational Maa Shayari in Hindi for Whatsapp

#51.

सबकुछ मिल जाता है दुनिया में मगर
याद रखना कि बस माँ-बाप नहीं मिलते !

#52.

मुरझा कर जो गिर गए एक बार डाली से
ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते !

#53.

तेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक दिन
माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले !

#54.

सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है !

#55.

सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ !

#56.

हजारों गम हों फिर भी मैं ख़ुशी से फूल जाता हूँ
जब हंसती है मेरी माँ मैं हर गम भूल जाता हूँ !

#57.

भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँ
अगर थाली की वो एक रोटी तेरे हाथ की होती !

#58.

जन्नत का हर लम्हा….दीदार किया था
गोद मे उठाकर जब माँ ने प्यार किया था !

#59.

आज रोटी के पीछे भागता हूँ तो याद आता है मुझे
रोटी खिलाने के लिए माँ मेरे पीछे भागती थी!

#60.

आज लाखों रुपये बेकार हैं
वो एक रुपये के सामने
जो माँ स्कूल जाते वक्त देती थी !

#61.

ऊपर जिसका अंत नहीं
उसे आसमां कहते हैं
इस जहाँ में जिसका
अंत नहीं उसे
माँ कहते हैं…!

Maa Ki Yaad Shayari in Hindi – माँ की याद शायरी – Maa Shayari For Facebook

#62.

पूछता है जब कोई मुझसे कि
दुनिया में मुहब्बत अब बची है कहाँ ?
मुस्कुरा देता हूँ मैं
और याद आ जाती है “माँ”

#63.

दवा असर ना करे
तो नजर उतारती है
माँ है जनाब
वो कहाँ हार मानती है…!

#64.

हजारों गम हों फिर भी मैं ख़ुशी से फूल जाता हूँ
जब हंसती है मेरी माँ तो मैं हर गम भूल जाता हूँ!

#65.

मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है !

#66.

लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती
बस एक मां है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती !

#67.

मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों
सुबह आँख खुली तो सर माँ के कदमों में था !

#68.

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है !

#69.

किसी भी ​मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता
​शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता !

#70.

किसी को घर मिला, किसी के हिस्से में दुकां आई
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में मां आई !

#71.

न जाने क्यों आज के इंसान इस बात से अनजान हैं
छोड़ देते हैं बुढ़ापे में जिसे वो माँ तो एक वरदान है !

#72.

एक मुद्दत हुई मेरी मां नहीं सोई तबिश
मैंने एक बार कहा था कि मुझे डर लगता है !

#73.

मां-बाप की बूढ़ी आंखों में इक फ़िक्र-सी छाई रहती है
जिस कम्बल में सब सोते थे अब वो भी छोटा पड़ता है !

#74. माँ पर शायरी

बुलंदियों का बड़े से बड़ा निशान छुआ,
उठाया गोद में माँ ने, तब आसमान छुआ!

देखा दोस्तों पूरी शायरी पढ़ने के बाद आँखों में आँसू तो जरूर आ रहे होंगे| इसलिए परेशान मत होना अपने माँ पापा को प्यार करो और आगे बड़ों|

अगर दुनिया में लाखों करोड़ों रुपए भी कमा लो न तो भी व्यर्थ है, अगर आपकी कमाई से आपके माँ पापा खुश न हो तो.

माँ की आँखों में खुशी न हो तो कोई फायदा नहीं है आपके पैसे कमाने का| अपनी मम्मी के लिए अपने पापा के लिए सब कुछ करो और आगे बड़ों|

भगवान और माँ पापा में अंतर नहीं है कोई इसलिए कभी माँ पापा का दिल मत दुखाना|

तो दोस्तों हो सके तो Maa Shayari जो मैंने लिखी है उन्हे शेयर करो और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक भेजों|

माँ पर शायरियाँ को आप व्हाट्सएप्प, ट्विटर, फेसबुक आदि पर शेयर कर सकते है.

अन्य लेख ⇓

Similar Posts

3 Comments

  1. माँ पहले आँसू आते थे तो तुम याद आती थी,
    आज तुम याद आती हो और आँसू निकल आते है।😥😥

  2. हजारों गम हों फिर भी मैं ख़ुशी से फूल जाता हूँ
    जब हंसती है मेरी माँ तो मैं हर गम भूल जाता हूँ!

    #65.

Leave a Reply to Neha patel Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *